डॉक्‍टरों और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की सुरक्षा के लिए डेढ़ करोड़ पीपीई के ऑर्डर दिए गए : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। मुंबई में धारावी में कोरोना का पॉजीटिव  केस पाए जाने पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि विशेष कॉलोनी में भवन को सील कर दिया गया है और भवन के सभी निवासियों का नमूना संग्रह चल रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार संपर्क ट्रेसिंग चल रही है।